भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से अंडर u-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में तीसरी बार भिड़ने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत ने पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से 2 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि कंगारू टीम ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में भारतीय टीम का मजबूत
पहले अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया में 2 मुकाबले हो चुके है जिसमे भारत ने दोनो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थी। अब दोनो टीमों के बीच यह तीसरी बार फाइनल मुकाबले में टक्कर है ।
भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फाइनल में जीत की हैट्रिक हो जायेगा। इससे पहले भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2012 में 6 विकेट से हराया था और 2018 में 8 विकेट से हराया था।
आपको बता दे कि भारत अंडर 19 विश्व कप को सबसे सफल टीम है भारत ने पांच खिताबी मुकाबला जीत चुका है और फाइनल में 9 बार जगह बनाने में सफल हुआ है। भारत टीम छठी बार फाइनल जितने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा
2000 भारत vs श्रीलंका- जीते
2006 भारत vs पकिस्तान- हार
2008 भारत vs साउथ अफ्रीका- जीते
2012 भारत vs ऑस्ट्रेलिया- जीते
2016 भारत vs वेस्ट इंडीज- हार
2018 भारत vs ऑस्ट्रेलिया- जीते
2020 भारत vs बांग्लादेश- हार
2022 भारत vs इंग्लैंड- जीते
2024 भारत vs ऑस्ट्रेलिया–
भारतीय टीम: उदय सहारन (कप्तान), सौमी कुमार पांडे (उप-कप्तान),अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश राव (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन ,नमन तिवारी, धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी,
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ह्यू वीबगेन (कप्तान), हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैम्पबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, लाचलान एटकेन, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, एडन